पटना
बिहार के कैमूर से रिश्तों को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने रिश्तों को तार-तार करते हुए अपने ही पिता की चाकू से गोद-गोद कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इस घटना को भूमि विवाद में अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया. पुलिस को एक कुल्हाड़ी भी मिली है। मामला कुदरा के अम्बेडक नगर का है। आरोपी ने खुद स्वीकार किया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है।
आरोपी का कहना था कि पिता सरकारी नौकरी करते थे। वो मार्च महीने में रिटायर हुए थे। आरोपी के मुताबिक उसके बड़े भाई को ज्यादा मानते थे और उन्होंने उसकी पत्नी के नाम से ही कुदरा में जमीन खरीदा था साथ ही रिटायर होने पर मिले सारे पैसे भी उसी को दे दिया था जिसको लेकर अकसर दोनों भाईयों में झगड़ा होता था। आरोपी ने बताया कि वो अपने पिता से पैसे मांगने गया था तो बड़े भाई और पिता से ही उसकी लड़ाई हो गई जिसके बाद मैंने चाकू से अपनी रक्षा करने के लिए पिता की हत्या कर दी। इस मामले में कैमूर के एस.पी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।