गुरदासपुर
पंजाब के 13 लोकसभा हलकों में चुनाव लड़ रहे प्रमुख पार्टियों के करीब 50 उम्मीदवारों में से 10 के खिलाफ अलग-अलग थानों में 23 मामले दर्ज हैं। इनमें से कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू पर 3 पर्चे हुए हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल के 10 में से 6 उम्मीदवारों पर 8 पर्चे दर्ज हैं। इसके अलावा चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी के 1 उम्मीदवार खिलाफ अलग- अलग धाराओं के अधीन 2 मामले दर्ज हैं। पंजाब में सबसे अधिक पर्चे लुधियाना से लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवार सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ हैं। उनके विरुद्ध लुधियाना के अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज हैं। इन उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच-पड़ताल दौरान यह बात सामने आई है कि शिरोमणि अकाली दल के ज्यादातर उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी के हितों में दिए गए धरनों के दौरान हाईवे रोकने की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हुए हैं जबकि कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू खिलाफ किसानों के पक्ष में बङ्क्षठडा में किए गए रोष प्रदर्शन दौरान दर्ज हुए मामले समेत 3 मामले दर्ज हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल खिलाफ 3 थानों में पर्चों के अलावा जस्टिस रणजीत सिंह कमिशन वाली जांच बकाया है।